IMD Alert- 24 तक जारी रहेगा ओले-बारिश का दौर, फसले बर्बाद, सरकार ने गिरदावरी के दिए निर्देश

Heavy Rain In May, IMD Alert, Today Weather Update,मौसम अपडेट
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMD Alert-राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिनों तक प्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में आज चुरू, सीकर, झुझुंनू, पाली, नागौर समेत अनेक जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के मुताबिक चूरू,सीकर, नागौर, बीकानेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही चूरू,सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बूँदा-बाँदी होने की संभावना.

मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के उपर एक परिसंचरण तंत्र दिनांक 23 मार्च को बनने की प्रबल संभावना है। 24 मार्च को इस विक्षोभ के प्रभाव के कारण बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 25 मार्च से मौसम के एक बार पुनः सामान्य होने की उम्मीद है।

फसले हुई तबाह

राजस्थान नें बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है। बूंदी में एक किसान ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या भी कर ली। ऐसे में सरकार के ऊपर फसल नुकसान का सर्वे कराने को लेकर दवाब बढ़ गया।

आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने सोमवार को विधानसभा में बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश में फसलों की बर्बादी पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फसल नुकसान का आकलन करने के लिए गिरदावरी की जा रही हैए गिरदावरी रिपोर्ट आने के बाद किसानों को एसडीआरएफ के तहत मुआवजा राशि दी जाएगी।

Rajasthan Politics: Congress चीफ मल्लिकार्जुन खरगे से मिले सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट से मतभेद पर अब दिया ये बयान
READ