CG मौसम एलर्ट- कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।पश्चिमी विक्षोक्ष के सक्रिय होने के साथ वर्तंमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते वातावरण में नमी बढ़ रही है और फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और कुछ संंभागों में बिजली गिरने की चेतावनी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट अनुसार मंगलवार शाम को राजधानी रायपुर में एक बार फिर बारिश हुई थी। इससे तापमान में थोड़ी तरावट रही। वहीं दशहरे के मौके पर भी पानी फिर सकता है।वेदर बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात तथा भारी वर्षा होने की संभावना है।बुधवार बारह बजते ही बदली छाने लगी और गर्जना भी। शाम तक बरसने की भविष्यवाणी भी है।

दूसरी तरफ एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी-तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका निम्न दाब के केंद्र से उत्तर प्रदेश तक छत्तीसगढ़ होते हुए 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close