IMD Alert: एक्टिव होगा नया सिस्टम, बारिश की भी सम्भावना, जानें पूर्वानुमान

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert-प्रदेश में कई मौसम प्रणाली सक्रिय है। जिसके कारण बारिश का दौर जारी रहने वाला है। 25 मई से 2 जून तक नौतपा में रोज बारिश देखने को मिल रही है। वहीं 7 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आसमान में बादल छाए रहेंगे। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में प्री मानसून बारिश का दौर देखने को मिलेगा। उत्तर पश्चिम भारत में आ रही नमी के कारण मध्यप्रदेश में वज्रपात के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

जिनन क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि की गई है, उनमें खजुराहो में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। खरगोन में तापमान 41 डिग्री, टीकमगढ़ में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि धार, रतलाम, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर में तापमान 40 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है।

Weather प्रणाली की बात करें तो वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास निर्मित हुआ है। जिसके प्रभाव से दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त उत्तरी पाकिस्तान पर एक हवा का चक्रवात निर्मित हुआ है।

ऐसे में हवा का रुख उत्तरी रहेगा। रात के तापमान में गिरावट होगी। इसके साथ ही वातावरण में नमी कम रहने के कारण बादल बने रहेंगे।

गुरुवार को भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में बारिश का रिकॉर्ड टूटा है जबकि प्रदेश में इस बार 32 मिली मीटर बारिश अधिक हुई है। अनूपपुर में सबसे ज्यादा 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close