IMD Alert : 4 मार्च तक 12 राज्यों में बारिश, गरज-चमक,यहाँ बढ़ेगा तापमान, जानें पूर्वानुमान

Shri Mi
10 Min Read

IMD Alert, Today Weather Update : देशभर में दो-दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। जिसके कारण मौसम में बड़े बदलाव नजर आने वाले हैं। दरअसल कई राज्यों में एक तरफ जहां भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं कई राज्यों में चमक और बिजली गिरने की संभावना भी जाहिर कर दी गई है। कुछ मैदानी इलाकों में बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है जबकि राजधानी दिल्ली में भी आज रात हल्की बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इससे पहले दिल्ली में तेजी से तापमान में बढ़ोतरी देखी गई थी जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश में आसमान में बादल छाए रहेंगे तेज हवा चलेगी। सुबह शाम गुलाबी ठंड का अनुभव हो गया जबकि न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चमक और भूस्खलन की चेतावनी 

28 फरवरी को पश्चिमी हिमालय पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों सहित पर्वतीय क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, गिलगित मुजफ्फराबाद सहित हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चमक और भूस्खलन की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश बिहार के अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है। आसमान में धूप खिली रहेगी। हालांकि सुबह और शाम गुलाबी ठंड का अनुभव होगा जबकि क्षेत्रों में बादलों का आवागमन जारी रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल सकते हैं जबकि फरवरी के अंतिम दिन राजधानी दिल्ली में हल्की बौछारें देखने को मिल सकती है।

मौसम पूर्वानुमान

जम्मू-कश्मीर उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश में साल की शुरुआत से ही भारी बारिश की कमी थी। बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभके प्रभाव से जम्मू कश्मीर प्रभावित होगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित जम्मू कश्मीर में आज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार में भी मौसम में हल्के बदलाव नजर आ सकते हैं।

मौसम प्रणाली

  • पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर आज तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके साथ ही गरज के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है।
  • जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद सहित हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
  • जम्मू कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है।
  • पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में तेज हवा चलने के साथी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।  इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। राजधानी दिल्ली में आज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
  • अंडमान निकोबार दीप समूह सहित कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्से में आज बौछारें और बूंदाबादी देखने को मिल सकती है।
  • असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश में आज भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अलावा गलत चमक और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है। कुछ जगह पर भूस्खलन की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।

हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से छिटपुट बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 28 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है जबकि 5 मार्च तक कश्मीर घाटी गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है। उत्तराखंड में 1 से 2 मार्च तक जबकि हिमाचल प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर चमक और भूस्खलन के साथ ही तेज हवा चलने का और पंजाब और हरियाणा में तेज हवा के साथ जारी रहेगी।

चक्रवाती हवा का एक क्षेत्र पूर्वोत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों का बना हुआ है जबकि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर निर्मित है। जिसके कारण मौसम में प्रभावी गतिविधि नजर आएगी।

उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश के करीब 12 जिले पर गर्मी का प्रभाव पड़ेगा। 12 से 13 सालों का रिकॉर्ड टूट सकता है। कानपुर, प्रयाग राज, अयोध्या, झांसी, आगरा, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बाराबंकी ,इटावा, सुल्तानपुर, बस्ती और लखनऊ में तापमान जापा देखने को मिल सकता है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह भारी बदलाव की संभावना जताई गई है। 12 जिले में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं इसके और अधिक की संभावना जताई गई है। रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। फरवरी के अंतिम दिन यानी 28 फरवरी को झांसी, शाहजहांपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर, इटावा,  बाराबंकी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। हालांकि पश्चिमी क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा चमक की भी चेतावनी जारी की गई है। होली से पहले उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश संभव है।

हिमाचल प्रदेश में होली से पहले भारी बर्फबारी और बारिश

हिमाचल प्रदेश में होली से पहले भारी बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। दरअसल पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिसके कारण से तापमान में गिरावट देखी जाएगी। बिलासपुर में सबसे गर्म जिले के बावजूद तापमान सामान्य बना हुआ है। इसी बीच हिमाचल में एक बार फिर से चमक और बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। 3 दिन तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया। भारी बारिश जारी करते हुए जारी किया गया है क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

उत्तराखंड में 24 घंटे में बदलेगा मौसम, 7 जिलों में येलो अलर्ट

उत्तराखंड में बदायूं से लेकर पहाड़ परिवार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया। जिसके कारण 24 घंटे के भीतर 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी सही देहरादून में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 35 मीटर ऊंचे ऊंचे वाले इलाकों पर बारिश और बर्फबारी संभव है। इससे भी 24 घंटे के दौरान देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग सहित पिथौरागढ़ में भारी बारिश और बर्फबारी सहित बिजली गिरने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना भी जारी की गई है।

राजस्थान में बारिश की चेतावनी

राजस्थान फरवरी में अप्रैल-मई की तरह तरह इसी बीच मौसम में बड़े बदलाव नजर आने वाले बीकानेर संभाग में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बड़े बदलाव दिखेंगे। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर सहित अन्य जगह पर धूल भरी हवा चलने के साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी संभव है। हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर में आज मध्यम बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं 4 मार्च तक क्षेत्रों में बारिश और तेज हवा सहित ओलावृष्टि की संभावना जाहिर की गई है। उदयपुर, सिहोरा, कोटा, झालावाड़ जिले में भी हल्की धूल भरी आंधी सहित बादल छाने के साथ कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी संभव है।

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा तापमान

पश्चिमी हिमालय पर जहां पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। दरअसल इन क्षेत्रों में तापमान के 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना जताई गई है। वहीं कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी चलेगी। सूर्य की तपिश तेज होगी। साथ ही उमस का भी अनुभव होगा।

महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गोवा में बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र सहित गोवा में भी तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 37 डिग्री तक तापमान पहुंचने का पूर्वानुमान जारी किया गया। मार्च में धूल भरी आंधी चलने के साथ ही तपिश बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। तापमान में व्यापक बढ़ोतरी के साथ ही गर्म हवा का प्रवाह तेज होगा।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close