3 दिन तक वर्षा के आसार, 2 दर्जन जिलों में येलो अलर्ट, पढ़िए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Shri Mi
4 Min Read

जयपुर। अलग अलग वेदर सिस्टमों के कारण राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है।राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है। पिछले चौबीस घंटे में कई जिलों में झमाझम बारिश हुई और आज से लगातार दिन तक बारिश के संकेत है। राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, आज 8 अक्टूबर को 15 जिलों मे बारिश की चेतावनी जारी की है। आज से 10 अक्टूबर के बीच बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 8 से 10 अक्टूबर को कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। खासतौर से कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में 9 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 10 अक्टूबर तक बरसात होगी। 9 अक्टूबर तक पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्के से मध्यम और कुछ में भारी बारिश होगी। इधर, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खरीफ की फसल का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है।

राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, आज 8 अक्टूबर को भी इन जिलों के अलावा चूरू, नागौर और पाली बेल्ट में भी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 8 से 10 अक्टूबर के दौरान कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आज टोंक, दौसा, अलवर, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, झालावाड़, सवाईमाधोपुर,अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चूरू, झुंझुनू, चूरू,सीकर, नागौर जिलों मे कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

वायुमंडल के निचले स्तर में पूर्वी हवा में एक ट्रफ बना हुआ है और ऊपरी स्तर में पश्चिमी हवा में एक ट्रफ मौजूद है। इन दोनों सिस्टमों के कारण पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिनों तक मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।10 अक्टूबर के बाद मानसून विदा हो जाएगा। पूर्वी राजस्थान के करीब सभी जिलों में आज भी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के भी अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर और कोटा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है।इस दौरान करौली में सर्वाधिक 118 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान सज्जनगढ़, पचपहाड़, छबड़ा, धौलपुर, बारां, किशनगंज, सल्लोपाट, अकलेरा, मांगरोल, मंडरायल, चौथ का बरवाड़ा, छोटी सदरी और पीपल्दा में 70-70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close