IMD Alert: कई राज्यों में बदला मौसम, अगले दो दिनों के लिए बारिश-आंधी का येलो अलर्ट, जानिए IMD का क्या है अनुमान
मौसम में अचानक बदलाव के कारण बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है।

IMD Alert:दिल्ली-एनसीआर समेत देश के बड़े हिस्से में शनिवार (19 मार्च) को हल्की बारिश और तेज हवाओं ने पारा लुढ़का दिया है। वहीं 19 और 20 मार्च के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कई जगहों पर आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मौसम में अचानक बदलाव के कारण बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है।
हरियाणा-यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
IMD Alert: आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा के नूंह, होडल और यूपी के नंदगांव, बरसाना, जलेसर, फिरोजाबाद और शिकोहाबाद के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी। अगले 2 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के सहसवान, अतरौली, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, मथुरा, मैनपुरी, आगरा और राजस्थान के डीग के आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश/बूंदाबांदी होगी।
IMD की मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश हो सकती है। राज्य में एक-दो स्थानों पर आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है। कांकेर के चारामा में ओलावृष्टि दर्ज की गई और 20 मार्च तक ऐसी स्थिति बने रहने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक 20 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान वहीं, 21 मार्च को उत्तराखंड में बारिश की संभावना है।
तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र चेन्नई के अनुसार, अगले तीन घंटों के दौरान तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुवन्नामलाई, रानीपेट्टई, वेल्लोर, थिरुपट्टूर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, सलेम और रामनाथपुरम जिलों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 18-20 तारीख के दौरान उत्तर भारत में आंधी/ओलावृष्टि के साथ बारिश, 18 और 19 को मध्य, पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीप में वहीं 19-22 मार्च के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है।
बारिश-आंधी का येलो अलर्ट
IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, “आज हमने पूरे भारत के लिए येलो अलर्ट और पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, बंगाल और ओडिशा में ओलावृष्टि और बिजली कड़कने की संभावना है।” पूर्वानुमान के मुताबिक तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्व मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।