IMD Alert-इन राज्यों में बदला मौसम, तेज हवाओं को लेकर IMD ने दिया अलर्ट

cyclone mocha, IMD Alert, Rajasthan Weather Update Today
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMD Alert-पूरे देश में लोग तेज लू और भीषण गर्मी से परेशान हैं, लेकिन बुधवार (24 मई) से इससे राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आज से पूरे भारत में लू का प्रकोप समाप्त हो गया है.

आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि “पूरे भारत में आज लू का प्रकोप खत्म हो गया है. आज से तापमान में कमी आएगी और बादल छाए रहेंगे. हमने राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि, आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.”

आरके जेनामणि ने कहा कि अगले 2-3 दिनों तक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है और पूर्वी भारत में भी तूफान के आने की संभावना है. इससे पहले मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी.

मौसम विभाग ने बताया, “24 और 25 मई को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गंगा के पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक हवाएं चल सकती हैं.

वहीं, मौसम विभाग ने 24 मई को राज्य के 10 जिलों में छिटपुट जगहों पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया था. शिमला और आस पास के इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली चमकने के साथ बारिश हुई थी. मंडी में 17 मिलीमीटर बारिश हुई, जिसके बाद कांगड़ा में 13 मिलीमीटर बारिश और काल्पा में हल्की बारिश हुई थी.

पहाड़ों में भारी बारिश हो सकती

UPPSC PCS Mains Result : यूपीपीएससी पीसीएस का रिजल्ट जारी,यहां देखें इंटरव्यू प्रोसेस
READ

मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में 25, 26 और 27 मई को छिटपुट जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में प्रवेश कर गया है और इसके चलते पहाड़ों में भारी बारिश हो सकती है.