Madhya Pradesh News

IMD Alert: बदलेगा मौसम का मिजाज,इन इलाकों में बारिश की संभावना

IMD Alert। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। चक्रवाती सर्कुलेशन सिस्टम के कारण प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग मौसम देखने को मिल रहा है।

Telegram Group Follow Now

जबलपुर, रीवा जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो रही है, वहीं भोपाल, इंदौर में दिन में बादल छाए रहने की संभावना है। आज यानि बुधवार से पूर्वी मध्य प्रदेश में रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

मौसम विभाग ने 29 अक्टूबर यानी धनतेरस को बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

वहीं बुधवार को नर्मदापुरम भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बादलों के साथ बारिश हो सकती है।

मध्यप्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। लोगों को हल्की ठंड का भी अहसास होने लगा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई शहरों में रात का तापमान 17 डिग्री से नीचे चला गया है।

इसके अलावा पचमढ़ी सबसे ठंडा है, यहां लोगों को दिन और रात दोनों वक्त ठंड का अहसास हो रहा है। भोपाल में 15.2 डिग्री, इंदौर में 17.7 डिग्री, ग्वालियर में 18.3 डिग्री, उज्जैन में 18 डिग्री और जबलपुर में 19.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

Cyclone Alert: चक्रवाती तूफान का असर! इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close