Weather Update: कल से सर्दी दिखाएगी अपने तेवर, ये जिले सबसे ठंडे

Shri Mi
2 Min Read

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनसुार 48 घंटे में पारा में गिरावट हो सकती है। सोमवार रात से मौसम में ठंडक घुलने के साथ ही कुछ जिलों में तापमान जमाव बिंदू तक पहुंच सकता है।मंगलवार से फिर से उत्तरी हवाएं मौसम में ठंडक घोलेगी। फतेहपुर, जोबनेर, माउंट आबू, चूरू सहित एक से दो जगहों पर पारा जमाव बिंदू तक पहुंचने के आसार रहेंगे। वहीं बीते 48 घंटे में राजधानी जयपुर सहित कई जिलों के तापमान में उतार-चढाव देखने को मिला। माउंट आबू, अजमेर, धौलपुर, सीकर, चूरू, पिलानी समेत कई शहरों में सोमवार की रात न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दूसरी ओर जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर में रात के साथ दिन में भी तापमान बढ़ा है। 24 घंटे में बीती रात को माउंट आबू का पारा छह डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर का पारा 4.5 डिग्री, करौली में 7.1 और बारां के अंता में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 दिसंबर को दक्षिणी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं। हालांकि, राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। 13 दिसंबर से सर्दी बढ़ने की संभावना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close