IMD Alert:राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश, इन राज्यो मे भी भी गरज रहे बादल, पढ़ें कहां कैसा रहेगा मौसम

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert/राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम के बदलने से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलते दिख रही है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में तड़के गरज के साथ कई इलाकों में बारिश होते दिखी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज (27 मई) दिल्ली समेत राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

दिल्ली के तापमान की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है वहीं न्यूनतम 22 डिग्री रह सकता है. दिनभर बादल छाए रहेंगे तो कई हिस्सों में बारिश होते दिखेगी.

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 40-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है.

दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है.

इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हिरयाणा, उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में धूल भरी आंधी समेत हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल में भी हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

आईएमडी के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, लक्षद्वीप में छिटपुट बौछारें और आंधी देखी जा सकती है. इसके अलावा, ओडिशा, झारखंड, बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, लद्दाख में बर्फबारी संभव है.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close