IMD Alert: पश्चिमी विक्षोभ का फिर दिखेगा असर, बढ़ी ठंड, इन राज्यों में 6 नवंबर तक बारिश का अलर्ट

Shri Mi
3 Min Read

नए नए पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने से देश के उत्तर से लेकर दक्षिण तक के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। एक तरफ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है वही दूसरी तरफ दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर जारी है। इधर, पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है।भारतीय मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग के अनुसार, 3 नवंबर गुरुवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से देशभर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आज 2 से 5 नवंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। वही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 4 से 6 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। 5 और 6 नवंबर को पंजाब में अच्छी बारिश तो उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश- बर्फबारी होने के आसार है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में अगले 5 दिनों तक जमकर बारिश होगी।भारी बारिश के कारण चेन्नई समेत रानीपेट, तिरुवल्लूर, वेल्लोर, कांजीपुरम, विलुपुरम और चेंगलपट्टू में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।भारतीय मौसम विभाग की मानें तो नवंबर महीने में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश के संकेत है। देश में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम तो उत्तर पश्चिमी राज्यों एवं हिमालयी राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है। वही असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी बारिश का पूर्वानुमान है।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज बुधवार 2 नवंबर 2022 को आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी की भी संभावना है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश की भी संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण नवंबर में पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होगी। पंजाब के कुछ इलाकों में भारी बारिश तो दिल्ली समेत हरियाणा, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के उत्तरी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक आज तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में मध्यम होने की संभावना है, वही गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने के पूरे आसार हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close