बस्तर दशहरा पर भी कोविड-19 का असर..! प्रशासन की पहल-रीति रिवाज भी ना टूटे और संक्रमण भी ना फैले

Chief Editor
2 Min Read

बीजापुर।कोरोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर राज्य शासन के निर्देशानुसार बस्तर दशहरा में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रण करने हेतु शासन-प्रशासन द्वारा विभिन्न उपाय अमल में लाया गया है। जिससे बरसों से चली आ रही रीति-रिवाज का क्रम भी न टूटे एवं वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण आम लोगों में न पहुंचे। इसी उद्देश्य से कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बीजापुर जिले के विभिन्न परगनों के मांझी-चालकी की बैठक में कोरोना महामारी के संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया। बीजापुर जिले के मांझी-चालकी बैठक से पूर्व ही सर्व सहमति से निर्णय चुके थे कि इस परिस्थिति में जहां पूरा देश-प्रदेश कोरोना महामारी के चपेट में है एवं संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सुदुर क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ा हुआ जिसके वजह से इस बार बीजापुर जिले के विभिन्न परगना के मांझी-चालकी बस्तर दशहरा में शामिल नहीं होगें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मांझी-चालकी ने कलेक्टर से उनको मिलने वाला मानदेय सहित अन्य सामग्री बीजापुर में उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। जिसको कलेक्टर श्री अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए मानदेय का भुगतान कराने को कहा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मांझी-चालकी से उनके गांवों के बारे में जानकारी लेते हुए। उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए जिसमें ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने बैठक उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

TAGGED:
close