आधार कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, UIDAI ने जारी किये नए निर्देश, यहाँ जानें अपडेट

Shri Mi
2 Min Read

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इसके बिना लगभग सभी ऑफिशियल काम अधूरा होता है। अक्सर इसे लेकर सरकार नए-नए अपडेट्स करता रहता है। एक बार फिर नए निर्देश जारी किए गए हैं, जिसका पालन ना करने पर आपको भारी नुकसान का सामना कर पड़ सकता है।UIDAI ने नए निर्देश जारी किए हैं, जिसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है। इसके अलावा समाधान के लिए नंबर भी जारी किए हैं। यूआईडीएआई के मुताबिक बाल आधार, आधार एनरॉलमेंट और बायोमेट्रिक अपडेट्स बिल्कुल फ्री होते हैं। साथ ही उन एजेंसी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा जो आधार सर्विसेज़ के लिए एक्स्ट्रा चार्ज वसूलते हैं। यदि आप भी इन परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो इसकी शिकायत एक नंबर “1947” पर कॉल करके कर सकते हैं। इसके अलावा आप @uidai.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यदि अपने अब तक अपने आधार और पैन को लिंक नहीं किया है तो तुरंत यह काम खत्म कर लें। 31 मार्च 2023 तक ही दोनों को लिंक करने का समय दिया गया है। लिंक ना करने पर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बिना लिंक्ड आधार कार्ड और पैन कार्ड से आप किसी भी फाइनेंशियल काम करने में समर्थ रहेंगे। बता दें फी इनवैलिड पैन कार्ड के इस्तेमाल पर आयकर अधिनियम के तहत 1961 धार 272बी के तहत आपको 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close