Board Exam: 10वीं 12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, परीक्षा नियम में बदलाव

Shri Mi
3 Min Read

Board Exam: बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना हैं। 1 मार्च 2023 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हायर सेकंडरी और हाईस्कूल वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन के लिए महत्वपूर्ण नियम और निर्देश तय किए गए हैं। इस बार परीक्षार्थियों को अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। उन्हें एक ही आंसर सीट मिलेगी और उसी में छात्रों को सभी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से किया जाना है

एमपी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से किया जाना है। दसवीं और बारहवीं के लिए होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं नवीन नियम के तहत परीक्षार्थियों को केवल एक ही आंसर सीट मिलेगी और सभी प्रश्नों के उत्तर उसी आंसर शीट में देना अनिवार्य होगा। उन्हें अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। हालांकि यह खबर विद्यार्थियों को थोड़ा परेशान कर सकती है लेकिन विद्यार्थियों को लिखने के लिए पर्याप्त जगह उसे एक आंसर शीट में उपलब्ध कराई जाएगी।

मध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 20 पन्ने की जगह 32 पन्ने की उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि इसके बाद छात्रों को कोई भी सप्लीमेंट्री कॉपी उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। बता दें कि पिछले साल तक माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा बोर्ड परीक्षा में दसवीं और बारहवीं के छात्रों को 20 पन्ने की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी। हालांकि कई साल के हुए पाया गया है कि ज्यादातर विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका में 20 से ज्यादा का उपयोग नहीं करते हैं ,कुछ विद्यार्थी 40 का उपयोग करते हैं। ऐसे में उन्हें पुस्तिका देने का प्रावधान था। जिस पर अब मध्य प्रदेश एजुकेशन बोर्ड द्वारा नए प्रावधान किए गए हैं।

साथ ही दसवीं बारहवीं की 1 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। 3800 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। वही नकल प्रकरण को रोकने के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील केंद्रों पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही पर्यवेक्षकों की भी नजर परीक्षा केंद्र पर बनी रहेगी। अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता टीम शामिल रहेगी। साथ ही 18 लाख छात्रों को दोनों परीक्षा में इस साल शामिल किया जाएगा। फिजिक्स केमेस्ट्री अंग्रेजी और गणित के पेपर पर परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close