कुल 36 केन्द्रों में टीकाकरण..जिला प्रशासन का आदेश..45 साल के लोगों का शुरू हुआ सर्वे… डॉ.मित्तर ने बताया..इन केन्द्रों में लगेगा टीका

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—- एक अप्रैल से 45 साल से अधिक लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन ने,शहर में 13 नए टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं। जिला प्रशासन ने सभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों से टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर टीका लगवाने की अपील की है। 
 
       केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से 45 से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। टीकाकरण अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। इसके लिए जिला प्रशासन के आदेश पर निगम प्रशासन ने शहरी सीमा में 13 नए सेंटर तैयार किए हैं। 1 अप्रैल से इन केन्द्रो में निःशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। नए सेंटर को मिलाकर शहर में अब कुल 36 केंद्रों में कोरोना का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है। टीका के लिए लोगों को आधार कार्ड दिखाने के साथ मोबाइल नंबर बताना ज़रूरी है।
 
      बिलासपुर समेत पूूरे राज्य में कोरोना का दूसरा लहर काफ़ी तेजी से लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने प्रशासन लगातार प्रयासरत है। महामारी से बचने कलेक्टर डॉ.मित्तर ने सभी को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केन्द्र पहुंच कर टीका लगवाने की बात कही है। कलेक्टर ने बताया कि निगम सीमा क्षेत्र में पहले से ही 13 केन्द्रों में टीकाकरण का काम चल रहा है।  भीड़ को देखते हुए 13 नए जगहों पर नया टीकाकरण केंद्र खोला गया हैं।
 
प्रेरित करने घर-घर पहुंच रही टीम
 
             टीकाकरण अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलें । कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर निगम की टीम सभी वार्डों में 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके लिए निगम ने जोन स्तर पर टीम का गठन किया है।
 
  खुद के साथ परिवार को रखें सुरक्षित
 
      महापौर रामशरण यादव ने शहरवासियों से टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है। मेयर ने अपने अपील में आम जनता से खुद के साथ परिवार को सुरक्षित रखने की बात कही है।
 
टीकाकरण ज़रूरी—कलेक्टर 
 
कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने कहा की कोरोना महामारी से निपटने के लिए अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण जरूरी है। आमजन केन्द्र पहुंचकर कोरोना से बचने  टीका लगवाएं
 
कोरोना से बचा जा सकता है-कमिश्नर 
 
कमिश्नर  अजय त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान हालात से बचने के लिए सभी को वैक्सीनेश केन्द्र पहुंचना होगा शहरवासियों से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका लगवाएं ।
 
इन जगहों पर लगाया जा रहा निःशुल्क  टीका 
 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरगिट्टी, सिम्स,जिला अस्पताल,
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी चौक,रेलवे अस्पताल,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेमुनगर,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरीखुर्द,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लिंगियाडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजकिशोर नगर, आयुर्वेदिक काॅलेज, सांस्कृतिक भवन सकरी, वार्ड कार्यालय मंगला,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
 
13 नए टीकाकरण केन्द्रों के नाम
 
जिला प्रशासन ने एक अप्रैल से 13 नए टीकाकरण केन्द्र खोले हैं। यह केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा, हाई स्कूल तिफरा, देवकीनंदन स्कूल,अंबेडकर स्कूल ,लाल बहादुर स्कूल,लाला लाजपतराय स्कूल,किम्स,हायर सेकेंडरी स्कूल मोपका,हायर सेकेंडरी स्कूल चिंगराजपारा,हायर सेकेंडरी स्कूल खमतराई,हायर सेकेंडरी स्कूल बिरकोना,हायर सेकेंडरी स्कूल कोनी हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close