दशहरा मिलन में क्षत्रियों ने की शस्त्र पूजा..कोरोना काल में..गरीबों के सहयोग करने का लिया संकल्प

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- अखिल भारतीय क्षत्रीय समाज ने ईमलीपारा स्थित महाराणा प्रताप भवन में दशहरा मिलन और शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम मे समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत किया। इस दौरान संगठन को मजबूत विकसित और देशहित में काम करने की बात कही। साथ ही समाज के पदाधिकारियों ने चिंता जाहिर करते हुए कोरोना काल मे गरीबों के लिए बढ़चढ़कर सहयोग का संकल्प लिया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

         ईमलीपारा स्थित महाराणा प्रताप सामाजिक भवन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने दशहरा मिलन कार्यक्रम के दौरान शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम के बीच संगठन के पदाधिकारियों ने अपने विचारों को पेश किया।

                बैठक के दौरान उपस्थित लोगों को डॉ. बृजेश सिंह, एस.के सिंह समेत समाज के अध्यक्ष नयन सिंह परिवार ने संबोधित किया। वक्ताओं ने इस दौरान समाज के बच्चों को अपनी संस्कृति से परिचित कराने की बीत कही। आर्थिक रूप से पिछडे परिवार और बच्चों को मदद पर चर्चा हुई। साथ ही संगठन को बेहतर और समाजपयोगी बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौारन सामाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद के साथ होनहार बच्चों के लिए हरसंभव मदद की बात कही गयी। 

                          बैठक में राधेश्याम सिंह,डी.के.सिंह,एनके दीक्षित, डॉ.एसबी सिंह,इन्द्ररमण सिंह, विनोद सिंह, विजय बघेल, नन्दू सिंह,राम सिंह,डॉ.ओमप्रकाश सिंह, डॉ.यशवंत सिंह,एसएस चन्देल, धर्मेन्द्र सिंह, रविश सिंह, भरत सिंह ठाकुर, श्रवण सिंह, सोनू सिंह,दद्दू सिंह, गिरीराज सिंह, सोना सिंह, ताम्रध्वज सि ंह, लोकेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनीषा सिंह चौहान , रागिनी सिंह, नीतू सिंह, निर्मला सिंह, कंचन सिंह, राखी सिंह विशेष रूप से मौजूद थी।

close