अपोलो से डिस्चार्ज हुआ राहुल

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।खुले बोरवेल में गिरने के बाद देश के बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में सकुशल निकाले गए जांजगीर जिले के राहुल साहू को 10 दिन के उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राहुल को अपोलो अस्पताल से उसके गांव पिहरीद ले जाने बिलासपुर और जांजगीर पुलिस व प्रशासन की टीम तैनात रही.बता दें कि राहुल साहू को 105 घंटे तक चले एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना और प्रशासन के संयुक्त अभियान में सकुलश निकाला गया था, 15 जून को बोरवेल से बाहर निकाले जाने के बाद से उसे उपचार के लिए बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में दाखिल किया गया था. दस दिनों के दौरान राहुल का परिक्षण कर खून में आए वायरस को दूर करने के साथ उसके खान-पान को नियमित किया गया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले डॉक्टर इंदिरा मिश्रा ने बताया कि राहुल साहू पूरी तरह से स्वस्थ है. आज उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. एक-एक महीने के अंतराल में राहुल को चेकअप के लिए बुलाया गया है. आने वाले दिनों में राहुल की स्पीच थेरेपी भी होगी. फिलहाल, राहुल को कुछ दिनों तक मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close