राजनांदगांव-पंडवानी के माध्यम से वजन त्यौहार की महत्ता का माताओं और बहनों को दिया जा रहा संदेश

Shri Mi
5 Min Read

राजनांदगांवराजनांदगांव जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान और वजन त्यौहार की महत्ता के बारे में माताओं और बहनों को पंडवानी गीत के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है, ताकि वह अपने बच्चों की सेहत और उनके खान-पान का विशेष रूप से ध्यान रखें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भानबती भारती जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर अपने चिर-परिचत अंदाज में पंडवानी गीत की माध्यम से माताओं और बहनों को वजन त्यौहार के दौरान अपने बच्चों का वजन अनिवार्य रूप से कराने का संदेश दे रही हैं। गीत के माध्यम से वह महिलाओं को इस बात के लिए जागरूक कर रही है कि वजन कराते समय यदि वजन मशीन का कांटा यदि लाल रंग पर आ कर ठहर जाता है तो यह इस बात का संकेत है कि बच्चा गंभीर रूप से कुपोषित है। कुपोषण दूर करने के लिए उसके खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने की जरूरत है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में 7 जुलाई से 16 जुलाई तक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों के पोषण का स्तर की जांच करने के लिए उनका वजन लिया जा रहा है। वजन मशीन में बच्चें का वजन लेने से सुपोषण अथवा कुपोषण के स्तर का पता चलता है। इसके आधार पर बच्चें को चिन्हांकित कर विशेष पोषण आहार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की देखरेख में दिया जाता है। वजन मशीन में वजन लेते समय हरा रंग सुपोषित होने का प्रतीक है, जबकि पीला रंग मध्यम कुपोषण तथा लाल रंग गंभीर कुपोषण का संकेतक है। पंडवानी गायिका श्रीमती भारती अपने गीत के माध्यम से माताओं और बहनों को यह भी बताती है कि कुपोषण को कैसे दूर किया जा सकता है।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कुपोषण एक अभिशाप है। मानपुर विकासखंड में कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक माताओं के लिए सघन सुपोषण अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि शासन के वजन त्यौहार के अंतर्गत 7 जुलाई से 16 जुलाई तक 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन लिया जाना है, जिसमें सबकी सहभागिता जरूरी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन सहित सभी संबंधित विभाग जिले में वजन त्यौहार को त्यौहार के रूप में मनाएं। छोटे बच्चों को 4 वक्त सुबह, दोपहर, शाम, रात पौष्टिक आहार देना है। कुपोषण एवं एनीमिया के लिए जनसामान्य को जागरूक करें। रेडी-टू-ईट की जांच करना जरूरी है। इसमें किसी तरह की मिलावट या गुणवत्ताविहीन होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि रेडी-टू-ईट का चखकर निरीक्षण करें और मॉनिटरिंग करें। कुपोषण एवं एनीमिया को दूर करना मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यक्रम में शामिल है। सभी इस अभियान में समय देंगे तो सबकी सहभागिता से यह गंभीर समस्या दूर हो जाएगी। उक्त बातें कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि 7 जुलाई से 16 जुलाई तक शासन द्वारा सभी आंगनबाड़ी केद्रों में आयोजित वजन त्यौहार में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वजन जरूर कराएं। बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना आवश्यक है। वजन कराने से बच्चों के विकास की सही जानकारी मिलेगी। उन्होंने अभिभावकों से कहा है कि बच्चों के सुपोषण पर विशेष ध्यान दें और उन्हें दिन में 4 वक्त पौष्टिक आहार दें। उन्होंने सभी अभिभावकों से आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर वजन त्यौहार में शामिल होने पर आग्रह किया है।कलेक्टर ने कहा है कि वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हिमोक्लोबिन टेस्ट भी किया जाएगा। 11 से 18 वर्ष के सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करना है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग एवं जनसहभागिता से यह कार्य सफलतापूर्वक करना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close