बैठक में संगठन प्रभारी ने कहा..मुंगेली युवा कांग्रेस नेता टारगेट को करेंगे बौना साबित..1बूथ,10 यूथ फार्मुला..60 इनरोलर बनाएंगे 10 हजार कार्यकर्ता

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— मुंगेली जिला युवा कांग्रेस प्रभारी अंकित गौरहा ने बैठक लेकर जिले के सभी युवा नेताओं ब्लाक संगठन प्रभारियों और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। गौरहा ने कहा कि संगठन ही सरकार की बुनियाद है। हमें प्रदेश संगठन के निर्देश और लक्ष्य को तनमन से पालन करना है। बैठक में जिले के सभी 6 ब्लाक के युवा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                मुंगेली जिला युवा संगठन प्रभारी अंकित गौरहा ने सभी 6 ब्लाक के युवा नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक में संवाद किया। गौरहा ने कहा कि प्रदेश के संगठन मुखिया मोहन मरकाम और पूर्णचन्द पाढ़ी का आदेश का हमें तन मन से पूरा करना है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने युवाओं को प्रदेश में ढाई लाख से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य दिया है। हमें अच्छी तरह से पता है कि यदि युवाओं ने ठान लिया तो यह लक्ष्य भी बहुत छोटा हो जाएगा। 

                  लगातार दो दिन बैठक लेकर अंकित गौरहा ने सभी युवा ब्लाक कांग्रेस नेताओं को रिचार्च किया। उन्होने बताया कि मुंगेली जिला को संगठन प्रमुख ने दस हजार सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है। हमें मिलकर टारगेट को बौना साबित करना है। पूरा विश्वास है कि हमारे युवा साथी लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाकर जिला संगठन का नाम रोशन करेंगे।

                                     गौरहा ने दो दिनों में ताबड़तोड़ बैठक ब्लाक और जिला संगठन प्रमुखों को सदस्यता अभियान को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। अंकित गौरहा ने जरहागांव ,पथरिया , मुंगेली ग्रामीण, शहर , लोरमी ,डिंडोरी ब्लाक पहुंचकर डिजिटल सदस्यता अभियान का आगाज किया। उन्होने सभी ब्लाक प्रमुखों को बताया कि युवा कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी एकता ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र पाढ़ी मुंगेली दौरे पर होंगे। और हम उन्हें  10,000 वाली सदस्यता सूची भी सौपेंगे। 

                अंकित ने बताया कि एसभी 6 ब्लॉक की बैठक लेकर 60 से अधिक कार्यकर्ताओं को इनरोलर बनाया गया है। संगठन के निर्देश पर 1 बूथ 10 यूथ और 60 इनरोलर बनाया गया है। इससे डिजिटल सदस्यता अभियान को गति मिलेगी। 
 
close