नए वित्तीय वर्ष में फिर बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, जाने 15 महीने में कितना बढ़ गया DA

Shri Mi
2 Min Read

भोपाल। शिवराज सरकार मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर बड़ी सौगात देने जा रही है. बजट की तैयारियों के बीच कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर है. नए वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (MP DA Hike News) फिर 8% महंगाई भत्ता बढ़ने के आसार हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को अभी 38% महंगाई भत्ता (dearness allowance) मिल रहा है. वेतन भत्ता व पेंशन पर अभी बजट की 36.39% राशि खर्च हो रही है. मध्यप्रदेश में करीब साढ़े 7 लाख सरकारी अधिकारी-कर्मचारी और करीब साढ़े चार लाख पेंशनर है. जिन्हें सीधे-सीधे फायदा मिलेगा. इसे सरकार का चुनावी सौगात भी समझा जा सकता है.

15 महीने में 26 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मिली सौगात

  • अक्टूबर 2021 में 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया.
  • मार्च 2022 में 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा.
  • अगस्त 2022 में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया.
  • 27 जनवरी 2023 में चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया।

इससे पहले राज्य सरकार ने प्रदेश में सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) में चार फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो गया है. महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश के बाद महंगाई भत्ता दर एक जनवरी 2023 से बढ़कर कुल 38 फीसदी हो गया है. अब फिर से मंहगाई भत्ता बढ़ने के आसार हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close