पुलिस कार्रवाई में 450 किलोग्राम से अधिक लहान बरामद…देशी शराब बेचते पकड़ाया आरोपी…न्यायिक रिमाण्ड पर आरोपी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर–अलग अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध शराब बिक्री का अभियान चलाया। पचपेढ़ी पुलिस ने कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में लहान बरामद किया है। इसी तरह सकरी पुलिस ने भी आपरेशन निजात के तहत कार्रवाई कर करीब 100 पाव देशी मदिरा जब्त किया है। साथ ही नगद भी बरामद किया है। आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया है।
450 किलो लहान बरामद..अपराध दर्ज
पचपेढ़ी पुलिस ने आपरेशन निजात के तहत थाना क्षेत्र के लोहर्सी और सोन डेरा में धावा बोला है। दोनो जगह से कुल 450 किलो से अधिक महुआ लहान बरामद कर नष्ट किया है। पचपेढ़ी पुलिस के अनुसार पुलिस कप्तान के निर्देश में 17 मार्च 2022 यानि गुरूवार को ग्राम लोहर्सी डेरा और सोन डेरा में धावा बोला गया। ग्राम सोनडेरा के पास खेत मे करीब 150 किलोग्राम और और साबरिया डेरा स्थित तालाब में  लगभग 300 किलो महुआ लहान बरामद किया गया। बरामद कुल कुल 450 किलोग्राम लहान को नष्ट कर दिया गया है। 
देशी मदिरा के साथ आरोपी गिरफ्तार
सकरी पुलिस ने मखबीर की सूचना पर खजूरी नवागांव काठाकोनी से शराब की बिक्री करते आरोपी विकास नायडू को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सागर पाठक के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि खजुरी नवागांव काठाकोनी पड़ाव के पास एक व्यक्ति शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने तत्काल धावा बोला। आरोपी विकास नायडू से तलाशी के दौरान करीब 100 पाव से अधिक देशी मदिरा प्लेन बरामद किया गया। इसके अलावा आरोपी से बिक्री की रकम को भी जब्त किया गया। आबकारी एक्ट 32(2), 34(क), 34(ख ) के तहत अपराध कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close