मेरा बिलासपुर

पुलिस कार्रवाई में 6 किलो से अधिक गांजा बरामद…अलग-अलग कार्रवाई में दो गिरफ्तार.. भारी मात्रा में कबाड़ भी बरामद

पुलिस कार्रवाई में साढ़े किलो गांजा..9 क्विटंटल कबाड़ समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर— सरकन्डा पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गांजा की बिक्री करते पकड़ा है। दोनो आरोपियों के पास से करीब साढ़े किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। एनडीपीएस का अपराध दर्ज कर दोनो को आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश करने के बाद जेल के हवाला किया गया है। एक अन्य कार्रवाई में कोनी पुलिस ने करीब 9 क्विंटल अवैध कबाड़ जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दर्ज करने के बाद जेल दाखिल कराया गया है। 
 सरकन्डा थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली कि अशोक नगर स्थित डीएलएस कालेज चौक के पास एक व्यक्ति बुलेट गाड़ी के हैण्डल में लटकाकर मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहा है। इस समय संदेही ग्राहक का इंतजार कर रहा है। खबर मिलते ही बताए गए ठिकाने के करीब पहुंचकर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। विधिवत् तलाशी के दौरान आरोपी के पास से करीब चार किलो कीमती 39000 का गांजा बरामद हुआ। बुलेट को भी पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जब्त किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की गयी है।आरोपी का नाम संतोष साहू ऊर्फ डैनी है।
  फैजूल होदा ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में ईरानी मोहल्ला चांटीडीह  स्थित पानी टंकी के पास एक महिला को घेराबन्दी कर गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। छानबीन के दौरान महिला के पास से करीब ढाई किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है। एनडीपीएस का अपराध कर महिला को न्यायालय में पेश किया गया। महिला आरोपी का नाम उमा साहू है।
भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद..आरोपी गिरफ्तार
कोनी पुलिस ने थाना प्रमुख नूपूर उपाध्याय की अगुवाई में आईटीआई चौक स्थित कबाड़ दुकान पर धावा बोला। मौके से वहान पर अवैध कबाड़ लोड करते पकड़ा गया। पुलिस ने कबाड़ दुकान संचालक आरोपी अकबर खान को भी गिरप्तार किया है। मोके से भारी मात्रा में लोहे की पाईप, केसिंग पाईप के अलावा बिजली का  तार , बाईक पार्ट्स, बाईक रिंग, चार पहिया वाहन का रिंग,लोहे का एंगलऔर अन्य स्क्रैप बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा-41(1-4) और आईपीसी की धारा 379 का अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है। 


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker