VIRAL:रील बनाने के चक्कर में लगा भारी फाइन, दुल्हन बनकर कार के बोनट पर बैठ बना रही थी वीडियो

Shri Mi
3 Min Read

आजकल लोग वायरल होने के लिए क्या कुछ नहीं करते है। कई बार तो VIRAL होने के लिए नियमों की धज्जियाँ उड़ा देते हैं और अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं। अब कुछ ऐसा ही रील के लिए नियम तोड़ने का मामला सामने आया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

हाल ही में एक महिला दुल्हन बनकर कार की बोनट पर बैठकर वीडियो बनवा रही थी, यह कार उन्होंने सड़क पर घुमवाया और रील बनाये। इस रील के वायरल होने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस हरकत में आई महिला पर 16,500 रुपये का फाइन लगाया।

इस महिला ने बिना हेलमेट के भी वाहन चलाया था। आलापुर, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की रहने वाली वामिका, इन्स्ताग्राम सहित कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होना चाहती थी। इसके लिए अलग-अलग कपड़े में वो वीडियो बनाती थी।

इस बार अधिक वायरल होने के लिए कुछ अलग करने का सोचा और दुल्हन के कपड़ों में वीडियो बनाने लगी। वह बोश सिविल लाइन एरिया में सड़क के बीच दुल्हन की तरह बनकर टाटा सफारी स्टॉर्म के बोनट पर बैठकर रील बनावाने लग गई।

इसी तरह के एक और वीडियो में वामिका दुल्हन के कपड़ें में तैयार होकर बिना हेलमेट के स्कूटर चलाने लगी। यह दोनों वीडियो लेकर उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया और यह रील्स कुछ ही घंटों में खूब वायरल हो गयी और क्षेत्र में यह बात भी फैल गयी।

इलाके की पुलिस को इस बात की जानकारी हुई कि इस लड़की का नाम वामिका है, जिसने रील्स के लिए यह सबकुछ किया था। पुलिस ने महिला पर बोनट पर बैठने के 15,000 रुपये व हेलमेट ना पहनने के लिए 1500 रुपये का फाइन लगाया।

इलाके के सब-इंस्पेक्टर अमित सिंह ने वामिका को यह चालान जारी किया है। जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि कार के बोनट वाला वीडियो 16 मई को व बिना हेलमेट के स्कूटर चलाने वाला वीडियो 2 महीने पुराना है। यह दोनों काम बेहद खतरनाक है।

अगर आप कार की बोनट पर बैठकर चल रहे है तो किसी भी तरह के हादसा होने का खतरा और भी बढ़ जाता है। अगर ड्राईवर को अचानक से ब्रेक लगाना हो तो बोनट पर बैठा व्यक्ति गिर सकता है। जिस वजह से उसकी जान भी जा सकती है।

 

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close