VIRAL:रील बनाने के चक्कर में लगा भारी फाइन, दुल्हन बनकर कार के बोनट पर बैठ बना रही थी वीडियो

Video of innocent's death viral, Collector gave instructions for investigation,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आजकल लोग वायरल होने के लिए क्या कुछ नहीं करते है। कई बार तो VIRAL होने के लिए नियमों की धज्जियाँ उड़ा देते हैं और अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं। अब कुछ ऐसा ही रील के लिए नियम तोड़ने का मामला सामने आया है।

हाल ही में एक महिला दुल्हन बनकर कार की बोनट पर बैठकर वीडियो बनवा रही थी, यह कार उन्होंने सड़क पर घुमवाया और रील बनाये। इस रील के वायरल होने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस हरकत में आई महिला पर 16,500 रुपये का फाइन लगाया।

इस महिला ने बिना हेलमेट के भी वाहन चलाया था। आलापुर, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की रहने वाली वामिका, इन्स्ताग्राम सहित कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होना चाहती थी। इसके लिए अलग-अलग कपड़े में वो वीडियो बनाती थी।

इस बार अधिक वायरल होने के लिए कुछ अलग करने का सोचा और दुल्हन के कपड़ों में वीडियो बनाने लगी। वह बोश सिविल लाइन एरिया में सड़क के बीच दुल्हन की तरह बनकर टाटा सफारी स्टॉर्म के बोनट पर बैठकर रील बनावाने लग गई।

इसी तरह के एक और वीडियो में वामिका दुल्हन के कपड़ें में तैयार होकर बिना हेलमेट के स्कूटर चलाने लगी। यह दोनों वीडियो लेकर उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया और यह रील्स कुछ ही घंटों में खूब वायरल हो गयी और क्षेत्र में यह बात भी फैल गयी।

इलाके की पुलिस को इस बात की जानकारी हुई कि इस लड़की का नाम वामिका है, जिसने रील्स के लिए यह सबकुछ किया था। पुलिस ने महिला पर बोनट पर बैठने के 15,000 रुपये व हेलमेट ना पहनने के लिए 1500 रुपये का फाइन लगाया।

नौकरी लगाने के नाम पर ली गई 50 हजार की रकम PIC मेंबर ने लौटाई .... वीडियो वायरल होने के बाद मचा था हड़कम्प
READ

इलाके के सब-इंस्पेक्टर अमित सिंह ने वामिका को यह चालान जारी किया है। जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि कार के बोनट वाला वीडियो 16 मई को व बिना हेलमेट के स्कूटर चलाने वाला वीडियो 2 महीने पुराना है। यह दोनों काम बेहद खतरनाक है।

अगर आप कार की बोनट पर बैठकर चल रहे है तो किसी भी तरह के हादसा होने का खतरा और भी बढ़ जाता है। अगर ड्राईवर को अचानक से ब्रेक लगाना हो तो बोनट पर बैठा व्यक्ति गिर सकता है। जिस वजह से उसकी जान भी जा सकती है।