खुले स्कूल-बोर्ड परीक्षाओ के मद्देनजर दसवी-बारहवी की लगेगी कक्षाएं,निर्देशों का करना होगा पालन
मिजोरम- कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल आज फिर से खोल दिए गए। राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे। शिक्षा विभाग ने प्रत्येक छात्र की सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं लागू की हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के साथ हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को भी आज से अपने छात्रावास में प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई।
राज्य के स्कूल शिक्षा निदेशक जेम्स लालरिंचन ने बताया कि सरकार ने कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होना है। उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक अन्य कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।click here to join my whatsapp news group