बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में आने वाले SC व ST वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर ।मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए सीजीबीएसई, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं एवं 12 की मेरिट आये एससी एवं एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्याें को निर्देश दिए है कि वे अपने विद्यालय के वे छात्र जिनका नाम मेरिट सूची में है, जिनके पास छ.ग. का स्थायी जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र है तथा जो विद्यालय एवं महाविद्यालय में नियमित अध्ययन कर रहे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उनका आवदेन पत्र नियमित अध्ययनरत संस्था के प्राचार्य से प्रमाणीकृत कराकरण छ.ग. का मूल निवासी प्रमाण पत्र, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, पिछले कक्षा 10 एवं 12 वी की अंकसूची की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं अध्ययनरत संस्था में जमा किये गये फीस की रसीद के साथ आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरित कार्यालय के छात्रवृत्ति शाखा के कक्ष क्रमांक 16 पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में श्री श्रवण कुमार के पास 5 नवम्बर 2022 के पूर्व जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close