Google search engine

    CG-लगातार हो रही बारिश,नदी नाले उफान पर

    IMD Alert, MP Weather Alert Today, School Holiday, IMD Alert,Monsoon update, Aaj Ka Mausam, मौसम, Heatwave,IMD Alert,IMD Weather Updates,Monsoon In North India,Monsoon Rains,Weather Update,Heatwave,Delhi NcrRain,ImdSkymet,मौसम का हाल,बारिश,तापमान,लू,दिल्ली एनसीआर,मौसम विभाग,,imd alert,IMD Weather Forecast,,IMD ,India Meteorological Department, Kerala, Uttar Pradesh, Weather News, chhattisgarh,

    बचेली। प्रदेश के दक्षिण बस्तर संभाग दंतेवाड़ा वाले क्षेत्र में एक बार मानसून सक्रिय होने से अच्छी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से बचेली किरंदुल क्षेत्र में लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। दंतेवाड़ा की प्रमुख डंकिनी-शंखिनी के अलावा आसपास के छोटे बड़े नाले उफान पर है। दंतेवाड़ा में डंकिनी नदी उफान पर होने से पुरानी पुलिया के उपर से पानी बह रहा है।

    Join WhatsApp Group Join Now

    बचेली नगर में भी जमकर बारिश हो रही है। एनएमडीसी प्रयोगशाला के उपमहाप्रबंधक राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2021 की तुलना में 2022 के जुलाई माह में अधिक वर्षा हुई है। जुलाई 2021 में 108.9 सेमी तो इस बार जुलाई 2022 में 116.34 सेमी वर्षा हुई। जबकि जून माह में पिछले वर्ष के जून की तुलना में कम वर्षा दर्ज की गई। इस बार 21.2 सेमी तो पिछले जून में 40.2 सेमी। अगस्त माह में 2021 में 52 सेमी, वर्ष 2022 में पहले सप्ताह तक 28.64 सेमी वर्षा दर्ज की गई है। रिकार्ड बता रहे है इस बार अधिक वर्षा हुई है। जुलाई 2022 में 23 तारिख को अधिक 16.4 सेमी दर्ज की गई।लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बचेली व किंरदुल में एनएमडीसी का लौह अयस्क  उत्पादन भी प्रभावित हो रही है।

    close
    Share to...