आयकर विभाग के शिकंजे में प्रदेश के दो ठेकेदार समूह, 19 ठिकानों पर छापे

Shri Mi
3 Min Read

जयपुर।राजस्थान (Rajasthan) में आयकर विभाग (Income Tax department) ने मंगलवार को दो ठेकेदार समूहों के ठिकानों पर छापेमारी (Income Tax Raid in rajasthan) की कार्रवाई को अंजाम दिया है. बीते महीने भर में आयकर विभाग की यह दूसरी बड़ी छापेमारी है. आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को जयपुर और जोधपुर (jaipur) के दो ठेकेदार समूहों के करीब 19 ठिकानों पर छापे मारे. आयकर विभाग की टीम को कर चोरी (tax evasion) की सूचना मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई. ऐसा माना जा रहा है कि इस छापेमारी के बाद आयकर विभाग की अन्वेष शाखा करोड़ों रुपये की आयकर चोरी का खुलासा कर सकती है. बता दें कि मंगलवार को दिन भर से राज्य में फिलहाल कार्रवाई जारी है। स्थानीय पुलिस के सहयोग से आयकर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

19 ठिकानों पर आयकर की रैड

बता दें कि हाल में आयकर विभाग ने राजस्थान के बड़े ज्वैलरों और खनन व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर करोड़ों रुपये से अधिक की कर चोरी का खुलासा किया था. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार अल सुबह छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई जिसके बाद ठेकेदारी समूहों के ठिकानों पर हड़कंप मच गया.विभाग के अधिकारी कार्रवाई के दौरान सभी दस्तावेज खंगाल रहे हैं और सारे बैंक लॉकर्स को चैक किया जा रहा है. बता दें कि आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने इस छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

बता दें कि हाल में राजस्थान में 2 बड़े कारोबारी समूहों पर भी आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में 43 ठिकानों पर छापा मारा है जिसमें जयपुर, सांवरदा, टोंक, देवली, किशनगढ़ में आयकर विभाग की टीमों ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई में करीब 300 आयकर विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे.

इससे पहले आयकर विभाग की कार्रवाई के निशाने पर कुछ समय पहले प्रदेश के ज्वैलरी कारोबारी आए थे जहां टैक्स चोरी की शिकायतें मिलने के बाद छापा मारा गया था जिसमें करोड़ों की अघोषित संपत्ति की जानकारी सामने आई थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close