
CG – राजधानी और दुर्ग भिलाई समेत कई जिलो में आयकर विभाग ने कारोबारियों पर दबिश दी है।बिल्डर,ट्रासपोर्टर्स समेत सप्लायर के ठिकाने में जांच शुरू की है।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक रायपुर में आर.के.रोड़वेज, स्वास्तिक ग्रुप और दुर्ग भिलाई में सप्लायर,फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध शामिल हैं। करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियो ने करीब 20 ठिकानों पर मौजूद हैं।
करीब पांचास से ज्यादा आयकर अधिकारी और कई सुरक्षाकर्मियो ने ठिकानो पर छापा मारा है। बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, देवेंद्र नगर रायपुर में भी आयकर की कार्रवाई जारी है।