Income Tax Refunds:5 लाख तक के इनकम टैक्स रिफंड तत्काल जारी करने के आदेश

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।कोरोना वायरस (Corona Virus) महामरी को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से आर्थिक तंगी से जूझ रहे देशवासियों और कारोबारियों को राहत देने के लिए बुधवार को सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सभी कारोबारी संस्थाओं और व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक के सभी आयकर रिफंड तुरंत जारी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही GST और कस्टम विभाग में लंबित सभी रिफंड भी जारी होंगे. वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पांच लाख रुपये तक के लंबित रिफंड जारी करने के फैसले से 14 लाख करदाताओं को तत्काल फायदा होगा.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि सभी लंबित GST औक कस्टम रिफंड भी जारी किए जाएंगे. इससे लघु उद्यमियों समेत करीब एक लाख कारोबारी संस्थाओं को लाभ मिलेगा. मंत्रालय का कहना है कि तुरंत रिफंड देने की प्रक्रिया में करीब 18,000 करोड़ रुपये करदाताओं को वापस दिए जाएंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close