IND vs AUS: Rohit Sharma ने बताया किसकी गलती से हारे मैच…इन्हें ठहराया जिम्मेदार

Shri Mi
3 Min Read

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से बड़ी हार मिली है। विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बाद कप्तान Rohit Sharma की प्रतिक्रिया सामने आई है। Rohit Sharma ने इस हार को निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि मैच में बल्लेबाजों की तरफ से योगदान नहीं दिया गया। पर्याप्त नहीं रन नहीं बने।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मैच के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?

Rohit Sharma ने मैच के बाद कहा कि ‘अगर आप एक गेम हारते हैं, तो यह निराशाजनक है, हमने बल्ले से खुद को लागू नहीं किया। बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए। यह 117 विकेट नहीं था। विकेट गंवाते रहे और इससे हमें वह रन नहीं मिल रहे थे जो हम चाहते थे।’

आज का दिन हमारे लिए नहीं था- रोहित शर्मा

मैच का टर्निंग प्वाइंट बताते हुए Rohit Sharma ने कहा कि ‘हमने शुभमन को पहले ओवर में ही आउट कर दिया तो मैंने और विराट ने तेजी से 30-35 रन बना लिए। लेकिन फिर मैंने अपना विकेट खो दिया और हम हार गए हमने लगातार दो विकेट गंवाए, जिससे हम बैक फुट पर आ गए। उस स्थिति से वापस आना हमेशा कठिन होता है। आज का दिन हमारे लिए नहीं था।’

रोहित ने की स्टार्क की तारीफ

रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 5 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्टार्क एक एक स्तरीय गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर रहे हैं। मैच में वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते रहे। नई गेंद को स्विंग कराया और विषम गेंद को दूर ले गए। बल्लेबाजों को अंदाजा लगाते रहे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे का हाल

भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। पूरी टीम 26 ओवर खेल सकी और बोर्ड पर सिर्फ 117 रन लगे। इस छोटे से टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 66 जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट निकाले थे। भारत के लिए विराट कोहली ने 31 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close