विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रचा एक और इतिहास

    टीम इंडिया,World Cup 2023,Virat Kohli,

    virat_100_kanpur_nz_oct_indexकानपुर।विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एक और इतिहास रचा। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डी’विलियर्स का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त किया और वे दुनिया में सबसे तेजी से 9000 वनडे रनों तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मैच में विराट कोहली को इस मंजिल तक पहुंचने के लिए 83 रनों की दरकार थी जिसे उन्होंने हासिल कर लिया। कोहली ने 202वें मैच की 194वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके आईपीएल टीम के साथी डी’विलियर्स के नाम पर था जो इस मंजिल तक 214वें मैच की 205वीं पारी में पहुंचे थे।न्यूजीलैंड के साथ तीसरे वनडे में शतकीय पारी की बदौलत साल 2017 में 2000 रन पूरे कर लिये हैं। कोहली ने 2000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने तके लिए इस साल 40 मैचों का वक्त लिया।

    Join WhatsApp Group Join Now

                                            कोहली से पीछे साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला(1988) और इंगलैंड के जो रूट है(1855) रनों के साथ हैं। इसके साथ ही कोहली इस साल 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। विराट कोहली ने इस साल 40 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2 टेस्ट शतक और 6 एकदिवसीय शतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड के साथ चल रही तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में कोहली ने रिकी पॉन्टिंग को शतकों के मामले में पीछे छोड़ते हुए 31वां शतक भी ठोका। अब विराट कोहली के कुल 32 एकदिवसीय शतक हो चुके हैं । विराट कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 49 एकदिवसीय शतक लगाए हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close