CG-कर्मचारी अधिकारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर-कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर जिले के कर्मचारी  अधिकारी अपनी मूल मांग केंद्र के समान 34ः मंहगाई भत्ता देय तिथि से बकाया ऐरियर्स सहित भुगतान करने एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने की मांगों को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारम्भ कर दूसरे दिन भी कलम बंद काम बंद कर हड़ताल पर बैठे रहे। जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने बताया कि सरकार हमारी मांगों को अनदेखी कर रही है जिससे जिले के समस्त कर्मचारी व अधिकारियों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।आज आंदोलन के दूसरे दिन जिला स्तर के अधिकारियों के साथ साथ अन्य संघों के प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति से कर्मचारियों ,अधिकारियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज हमारे बहुत से साथी जो अवकाश के कारण आवेदन नहीं दे पाए थे वे भी आज अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सरकार हमारी मांगों को लगातार अनदेखी कर रही है।जिससे हम अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाने को विवश हो गए हैं। सरकार हमारी मांगों पर जब तक पहल नहीं करती तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा।जिले के समस्त विकासखण्डों में ब्लॉक संयोजकों के नेतृत्व में ब्लाकों में आज बढ़ती उपस्थिति से आंदोलन वृहद रूप की ओर अग्रसर है । आज के आंदोलन में फेडरेशन से सम्बद्ध समस्त संगठनों के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी सहित हजारों साथी शामिल रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close