Google search engine

छग लिपिक फेडरेशन द्वारा आयोजित अनिश्चित कालीन आंदोलन स्थगित

भाजपा, वकीलों पर लाठी चार्ज, प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा, नर्सिंग कर्मचारी, CG News, Samvida Karmchari, CG Employee Strike, हड़ताल, CG Patwari, Holiday News, CG Contract Workers, cg news,Demonstration of irregular workers of urban bodies,Officer employees will go on indefinite strike from 22, federation is preparing,From 25 to 29, there will be pen-off, work-off strike,warehouse workers on strike,chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा

बालोद। छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन द्वारा 4 सितम्बर से आयोजित अनिश्चितकालीन आन्दोलन स्थगित कर दिया गया है। इस संदर्भ में छग लिपिक वर्गीय संघ के जिलाध्यक्ष राजेश घोडेसवार ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सत्यनारायण शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक रायपुर ग्रामीण से हुई भेंट मुलाकात में लिपिकों के वेतनमान में सुधार एवं पदनाम परिवर्तन करने हेतु मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों तथा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखिते हुये लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की वेतन विसंगति की प्रथमदृष्टया प्रतीत होने का उल्लेख करते हुए उसमें सुधार किये जाने हेतु अनुशंसा के साथ ही कर्मचारियो से आंदोलन पर नहीं जाने की सलाह दी तथा लिपिकों के वेतनमान में सुधार करने के संबंध में व्यक्तिगत रूप से पहल करने हेतु आश्वासन दिया गया।

Join WhatsApp Group Join Now

सामान्य प्रशासन विभाग सचिव कमलप्रीतसिंह से हुई भेंट में लिपिक फेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारियों से हई चर्चा अनुसार आश्वासन दिया गया कि लिपिकों के वेतनमान में सुधार हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री के सम्मुख शीघ्र प्रस्तुत किया जाएगा।

सितम्बर के अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित करने की सलाह प्रतिनिधि मंडल को दी गई। छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन के द्वारा 4 सिम्बर से होने वाले अनिश्चितकालीन आंदोलन को संजय सिंह प्रांताध्यक्ष छग लिवशा कर्म संघ, रोहित तिवारी प्रांताध्यक्ष छग प्रलिवशा कर्म. संघ, वीरेन्द्र नाग प्रांताध्यक्ष छग वनलि कर्म संघ के द्वारा सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन के आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

close
Share to...