स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगरपंचायत अध्यक्ष ने गांधी मैदान में किया ध्वजारोहण

Shri Mi
2 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर गांधी मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्र की आजादी के परवानों को नमन करते हुए ध्वज की सलामी ली। नगर के गांधी मैदान में सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन हमें याद करना चाहिए कि भारत की आजादी के दीवानों को जिसने भारत भूमि को आजाद कराने के लिए अपनी आन,बान,शान की परवाह न करते हुए भारत मां को अग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने अपने प्राणों का बलिदान दिया और अनेकों राष्ट्रवादियों को फांसी की सजा मिली,अनेकों राष्ट्रभक्तों ने गोलियां खाई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आजादी के बाद भारत के नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक न्याय,पद, अवसर और कानूनों में समानता,विचार,भाषा,विश्वास, व्यवसाय,संघ निर्माण और कार्य की स्वतंत्रता,कानून तथा सार्वजनिक नैतिकता के अधीन प्राप्त है,जिसमें न्याय,समता,बंधुता,व्यक्ति की गरिमा,विचार अभिव्यक्ति,विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता जैसे शब्द हमें भाईचारा का रास्ता दिखाते हैं।

तत्पश्चात जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के समय नगर पंचायत रामानुजगंज क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सहायक राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता एवं सफाई मित्र बिगन राम एवं प्रगति वन महिला स्व सहायता समूह की सचिव श्रीमती सरस्वती ठाकुर को नगर की बेहतर सफाई अभियान के तहत एसडीएम गौतम सिंह सीएमओ दीपक एक्का एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर इनको सम्मानित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु गुप्ता रिटायर्ड शिक्षक में धनंजय पाठक एवं नागेंद्र सिंह उपाध्यक्ष बजरंग प्रसाद गुप्ता पार्षदों में उमेश सिंह गहरवार अशोक गोड़ श्रीमती ललिता कश्यप विजय रावत श्रीमती श्वेता दास अशोक जायसवाल मुकेश जायसवाल राजनाथ विश्वकर्मा राजेश सोनी एल्डरमैन विकास गुप्ता आम नागरिकों में पवन गुप्ता विकास दुबे संजय केशरी सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राओं सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close