India Corona Virus-दो राज्यो के बाद अब महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक जारी रहेगा लॉकडाउन
नई दिल्ली-महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया. इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि 30 अप्रैल के बाद पाबंदियां पूरी तरह हटाने का निर्णय स्थिति के आधार पर लिया जाएगा. सीजीवालडॉटकॉम व्हाट्सएप के (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और पाये देश-प्रदेश की विश्वसनीय खबरे
देश में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने को लेकर शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान अधिकांश राज्यों ने पीएम मोदी दो हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है. इस पर पीएम मोदी ने भी अपनी सहमति जता दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है.