भारत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, लगातार दूसरे दिन करीब इतने मामले

Shri Mi
1 Min Read

दिल्ली।भारत में कोरोना मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देश में एक बार फिर लगातार दूसरे दिन करीब 13 हजार कोरोना मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 12,899 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. नए आंकड़ों के बाद एक्टिव मामलों की कुल संख्या 72,474 तक पहुंच चुकी है. जो देश के लिए एक बड़ी चिंता की बात है.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

हालांकि अगर एक दिन पहले के आंकड़े से तुलना करें तो आज करीब 400 मामले कम दर्ज किए गए हैं. 18 जून को देश में कुल 13,216 नए कोरोना केस सामने आए थे, 113 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ था जब देश में संक्रमण के 13,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close