KBC 9-अनुराधा को बिलासपुर से मिला सही जवाब,मेगा शो में छाया रहा छत्तीसगढ़

Chief Editor
6 Min Read

anuradha_agrawal_indexबिलासपुर। महानायक अमिताभ बच्चन की पेशकस , टेलीविजन के मेगा शो   “ कौन बनेगा करोड़पति ( केबीसी) “ में गुरूवार का दिन छत्तीसगढ़ के नाम रहा। एक तो हॉट सीट पर छत्तीसगढ़ – मुंगेली की डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल बैंठीं थीं। इसके साथ ही प्रदेश के सक्ती- सरगांव-रायगढ़ जैसे  स्थानों का नाम आया। इतना ही नहीं अनुराधा अग्रवाल को एक सवाल का सही जवाब लाइफ लाइन फोन-ए-फ्रैन्ड के जरिए बिलासपुर से मिला । और वे 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर हॉट सीट से उठीं।जैसा कि मालूम है कि मुंगेली की डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल को बुधवार को केबीसी के हॉट सीट पर दिखाया गया था। उस दिन समय समाप्त होने के बाद गुरूवार को भी उनका कार्यक्रम जारी रहा। इस दिन की शुरूआत में अमिताभ बच्चन ने नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं। और नारी शक्ति के सम्मान में कविता पढ़ते हुए अनुराधा अग्रवाल के हौसले की तारीफ की।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                           इस शो के दौरान एक खासियत यह देखने को मिली कि अनुरआधा अग्रवाल के जीवन से जुड़े कई पहलुओँ के साथ छत्तीसगढ़ के कई स्थानों का जिक्र आया। अनुराधा अग्रवाल ने बताया कि वे मूलतः सक्ती की रहने वाली हैं।पैदाइश के 11 महीने बाद ही वे पोलियो से ग्रस्त हो गईं। पिताजी ने आर्थिक तंगी के बावजूद पढ़ाया – लिखाया। पढ़ाई के दौरान चार महीने बिलासपुर में रहकर कोचिंग भी की। पहले शिक्षिका बनीं। फिर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, फिर सहायक सांख्यिकी अधिकारी, नायब तहसीलदार-तहसीललदार और अब डिप्टी कलेक्टर हैं। और आगे आईएएस करने का इरादा है।

                                              उन्होने बताया कि उनके पति दीनदयाल अग्रवाल ने भी पढ़ाई में पूरी मदद की ।उनके पति गांव के स्कूल में पढ़े और 11 भाई – बहनों के बीच आगे की पढ़ाई नहीं कर सके। इस कमी को वे अपनी पत्नी में पूरा होते देखना चाहते थे। उन्होने अरेंज मैरिज की और हर समय अनुराधा का हौसला बढ़ाया। घर का काम पूरी तरह से वही संभालते हैं और एक बच्ची की भी देख-रेख में मदद करते हैं।

                                            केबीसी खेलते हुए अनुराधा अग्रवाल ने सवालों के सही जवाब दिए और  80 हजार तक का पड़ाव पार कर लिया। लेकिन 1 लाख 60 हजार के सवाल पर वे अटक गईं। सवाल था कि विष्णु के किस अवतार ने अपने दाँतों पर पृथ्वी को उठा लिया था। कन्फ्यूजन होने के बाद उन्होने अपनी लाइफ लाइन फोन- ए- फ्रैन्ड का इस्तेमाल किया। जिसमें  बिलासपुर और रायगढ़ के मित्रों के नम्बर दिए गए थे। आखिर अनुराधा ने बिलासपुर के अपने फ्रैन्ड अनिता सिंह की मदद ली और उन्हे सही जवाब मिल गया  विष्णु के वाराह अवतार ने पृथ्वी को अपने दाँतों में उठा लिया था।

                                               जिससे उनकी जीत की रकम 3 लाख 20 हजार तक पहुंच गई। आगे 12 लाख 50 हजार के पड़ाव पर सवाल था कि भारतीय कैप्टन एनी दिव्या ने कबसे कम उम्र की महिला कमांडर बनने का खिताब हासिल किया। उन्होने किस विमान में उड़ान भरी थी। इस सवाल पर भी अनुराधा को कन्फ्यूजन था। जिसके लिए उन्होने अपने आखिरी लाइफ लाइन “  जोड़ीदार “ का इस्तेमाल किया।उनके साथ स्टूडियों में गईं छत्तीसगढ़ पुलिस में पदस्थ – दुर्गा पटेल को मदद के लिए बुलाया। लेकिन आखिर किसी सही जवाब पर सहमति नहीं बन पाई और अनुराधा अग्रवाल ने 12 लाख 50 हजार जीतते हुए  गेम क्विट कर दिया। फिर भी जब अमिताभ बच्चन ने गेस करने के लिए कहा तो अनुराधा ने सही जवाब बता दिया। जिससे वे 25 लाख जीत सकती थीं। लेकिन वे गेम क्विट कर चुकी थीं।

                                              शो के दौरान अमिताभ बच्चन से बात करते हुए अनुराधा अग्रवाल ने कहा कि इस मंच पर आने की इच्छा काफी पहले से थी। आज अपने –आ प को यहां पाकर यकीन नहीं हो रहा है। उन्होने एक और ट्रेजडी के बारे में बताया कि केबीसी शो में आने के ठीक पहले उनकी मां का निधन हो गया। माँ को पहले उन्होने शो के बारे में बताया था और वो काफी खुश थीं। लेकिन शो से ठीक पहले उनके निधन से मन टूट गया और शो में शामिल होने को लेकर उहापोह की स्थिति थी।और एक मन हो गया था कि शो में शामिल नहीं हो सकेंगी।  लेकिन  परिवार के लोगों ने उत्साह बढ़ाया और आखिर वे हॉट सीट तक पहुंच गईँ। अनुराधा ने बताया कि उनके एक भाई भी बचपन से पोलियो से ग्रस्त हैं और कुछ समय पहले की उनके किडनी का आपरेशन हुआ है। उन्हे इस बात की खुशी है कि केबीसी में जीती हुई रकम से अपने भाई के इलाज में मदद कर सकेंगी।

close