सीजीवाल।प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति का दिल्ली में स्थित एक और फॉर्म हाउस अटैच किया है। यह फार्म हाउस पालम इलाके के बिजवासन क्षेत्र में था। अब मीसा भारती फार्म हाउस का किसी भी तरह से कोई इस्तेमाल नहीं कर सकती। बताया जा रहा है कि इस फॉर्महाउस की कीमत करीब 30 से 40 करोड़ रुपए है। मीसा भारती का पर आरोप है कि उन्होंने कालेधन को सफेद बनाकर यह फॉर्महाउस खरीदा था। इसके साथ ही आरोप है कि मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार ने इस फार्म हाऊस को खरीदने के लिए जैन ब्रदर्स (सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन) की कंपनियों का इस्तेमाल किया था।
मनी लॉन्ड्रिंग केस-ईडी ने जब्त किया लालू यादव की बेटी का फॉर्महाउस

Join WhatsApp Group Join Now