संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से आठ अप्रैल तक

Shri Mi
2 Min Read

नयी दिल्ली-संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से आठ अप्रैल तक चलेगा और आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बजट सत्र की शुरुआत 29 जनवरी को संसद के केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होगी। उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण आएगा। पहला भाग 15 फरवरी तक चलेगा। इसके पश्चात आठ मार्च से आठ अप्रैल तक दूसरा भाग होगा।
सूत्रों के अनुसार सात मार्च तक विभिन्न मंत्रालयों पर संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों पर चर्चा करके रिपोर्ट तैयार करेंगी।गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण संसद के मानसून सत्र में लोकसभा एवं राज्यसभा में कार्यवाही पारियों में चली थी। सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक राज्यसभा तथा अपराह्न तीन बजे से सात बजे तक लोकसभा की कार्यवाही चली थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सूत्रों ने कहा कि बजट सत्र के दौरान उसी व्यवस्था को बनाये रखने या नयी व्यवस्था बनाने के बारे में उच्च स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है।संसद के बजट सत्र के शुरू होने के पहले सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों, पत्रकारों, सांसदों एवं मंत्रियों का कोविड परीक्षण कराया जाएगा। हालांकि इन सभी को कोविड का टीका लगाये जाने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हाल ही में देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान संकेत दिया था कि बजट सत्र के पहले संसद कोविड के टीकाकरण के लिए तैयार है लेकिन इस बारे में सरकार ही कोई निर्णय लेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close