रायपुर।राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के में आठ नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 96 पद भी मंजूर कर दिए गए हैं। स्वीकृति आदेश मंत्रालय से जारी कर दिया गया है। जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना के लिए स्वीकृति मिली है, उनमें दीन दयाल उपाध्याय नगर विकासखण्ड धरसींवा (जिला-रायपुर), ग्राम मंगटा विकासखण्ड राजनांदगांव (जिला-राजनांदगांव), ग्राम भेण्ड्री विकासखण्ड मगरलोड (जिला-धमतरी), ग्राम बगला (बगरा) विकासखण्ड रामचन्द्रपुर (जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज), ग्राम मीरतुर विकासखण्ड भैरमगढ़ (जिला-बीजापुर), ग्राम शोभा विकासखण्ड मैनपुर (जिला-गरियाबंद), ग्राम राजापुर विकासखण्ड मैनपाट (जिला-सरगुजा) और ग्राम संडी बंगला विकासखण्ड पलारी (जिला-बलौदाबाजार) शामिल है। इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक केन्द्र के लिए 12 पदों के मान से स्वीकृत मिली है। स्वीकृत इन पदों में चिकित्सा अधिकारी और ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी के आठ-आठ पद, स्टॉफ नर्स के 24 पद, लैब टेक्निशियन, फार्मसिस्ट, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सहायक ग्रेड-तीन और वार्ड ब्वाय के आठ-आठ तथा आया के सोलह पदों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
छत्तीसगढ़ में खुलेंगे आठ नये प्राइमरी हैल्थ सेंटर

Join WhatsApp Group Join Now