शिक्षाकर्मियों की सभी छुट्टियां होंगी रद्द:जिपं CEO ने जारी किया आदेश

jila panchayatबिलासपुर। हड़ताल को देखते हुए शिक्षा कर्मियों पर दबाव बनाने के लिए प्रशासन की ओर से हलचल तेज होती जा रही है और नए-नए फरमान जारी किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में CEO जिला पंचायत ने सभी जनपद के CEO और ब्लाक शिक्षा अधिकारी के नाम निर्देश जारी कर शिक्षा कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द करने कहा है। इसमें केवल मातृत्व अवकाश के मामले प्रभावित नहीं होंगे। जिला पंचायत के आदेश में कहा गया है कि बिलासपुर जिले मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग जैसे व्याख्याता (पंचायत),शिक्षक (पंचायत) सहायक शिक्षक (पंचायत) जो वर्तमान मे अवकाश मे है, मातृत्व अवकाश को छोड़कर बाकी अन्य प्रकार के अवकाश पर यदि है तो उक्त सभी प्रकार के अवकाश निरस्त किए जाते है।पत्र मे इन निर्देशों का पालन कड़ाई से करने कहा गया है।साथ ही यह भी सुनिश्चितकरने कहा गया है कि जो शिक्षक (पंचायत) संवर्ग  अवकाश पर है,उन्हे तत्काल सूचित कर और उनके द्वारा वापस शाला मे कार्यभार संबधि प्रमाण पत्र लेना भी  सुनिश्चित करें।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join WhatsApp Group Join Now

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close