नगरीय निकायों में उप चुनाव 20 दिसम्बर को

cgecरायपुर।छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों मंे रिक्त पार्षद पदों की पूर्ति के लिए 20 दिसम्बर को उप चुनाव होगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 नवम्बर को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र लेने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इसी दिन सीटों का आरक्षण और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। निर्देशन पत्र लेने की अंतिम तारीख 6 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 दिसम्बर को की जाएगाी और 9 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नौ दिसम्बर को अपरान्ह तीन बजे के बाद प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। यदि जरूरी हुआ तो मतदान 20 दिसम्बर को होगा और मतों की गणना और परिणाम की घोषणा एक साथ  23 दिसम्बर को की जाएगी।

Join WhatsApp Group Join Now
close