धर्मजीत बोले पदमावती विवाद लटकाना चाहती है बीजेपी

jogi-8रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह ने विवादास्पद फिल्म पदमावती पर पार्टी का रूख साफ़ करते हुए कहा कि वीरांगना रानी पदमावती त्याग और बलिदान का प्रतीक थी। फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म में तथाकथित रूप से रानी पदमावती का गलत चित्रण करने से राजपूत समाज आहात हुआ है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ये मानती है कि सामाजिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले  किसी भी प्रकार के मनोरंजन का इस देश में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। धर्मजीत सिंह के कहा कि प्रत्येक मुद्दे को देश के गौरव से जोड़ने वाले देश के प्रधानमंत्री की पदमावती विवाद पर चुप्पी आश्चर्यजनक है। इधर इस मुद्दे पर देश जल रहा है और उधर,भारतीय जनता पार्टीराजनितिक लाभ लेने की मंशा से इस विवाद को जानबूझ कर लटका कर रखना चाहती है। ऐसा प्रतीत होता है मानो ये “भारतीय जनता पार्टी” नहीं बल्कि “भंसाली जनता पार्टी” है क्योंकि भंसाली और भाजपा दोनों अपने स्वार्थ के लिए इस फिल्म पर विवाद कायम रखना चाहते हैं। भाजपा को राजपूत समाज की भावनाएं आहात होने से कोई सरोकार नहीं है। जबकि सरकार को इस विवाद का पटाक्षेप करने समाज के प्रमुख लोगों को तत्काल फिल्म दिखानी चाहिए और उनकी अनुमति के बाद ही इसे रिलीज़ करने या न करने का निर्णय लिया जाना चाहिए।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close