पाँच शिक्षाकर्मी बर्खास्त,739 को 27 तक का अल्टिमेटम

teacher_23_9_17रायपुर।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा जिला पंचायत रायपुर क्षेत्रांतर्गत ग्रामीण शालाओं में कार्यरत पांच शिक्षक (पं.) को छत्तीसगढ़ शिक्षक (पंचायत) संवर्ग भर्ती एवं सेवा की शर्ते नियम 2012 के तहत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जिन शिक्षक (पं.) को बर्खास्त किया गया है उनमें अभनपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला झांकी में पदस्थ सहायक शिक्षक (पं.) जितेन्द्र सिन्हा, तिल्दा विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल सतभावा में पदस्थ व्याख्याता पंचायत संदीप नागपुरे, धरसींवा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला गिरौद में पदस्थ शिक्षक (पं) पवन सिंह ठाकुर तथा शासकीय हाईस्कूल सांकरा में पदस्थ व्याख्याता (पं) गुरजीत सिंह एवं आरंग विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई में पदस्थ शिक्षक (पं)  हरीश दीवान शामिल है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join WhatsApp Group Join Now

                                                           शासन के निर्देशानुसार एक वर्ष के भीतर अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर रायपुर जिला आये 220 शिक्षाकर्मियों को मूल जिले में वापस भेजने की कार्यवाही की गई है। इसी तरह वर्ष 2012 में आंदोलनरत शिक्षक (पं.) के 739 शिक्षक (पं) को निलंबित किया गया था। निलंबन पश्चात इन 739 शिक्षक (पं.) द्वारा संभागायुक्त के समक्ष भविष्य में आंदोलन न करने के लिए हलफनामा देकर पुनः सेवा में बहाल हुए थे। वर्तमान में इन 739 शिक्षक (पं.) के आंदोलन में शामिल होने पर इन्हे आगामी 27 नवम्बर सोमवार 12 बजे तक सेवा में उपस्थित होने को कहा गया है। निर्धारित समयावधि व तिथि को यदि सेवा में वापस नही आते तो इनके विरूद्ध भी तत्काल बर्खास्तगी की कार्यवाही की जायेगी।

close