COVID- बिलकुल न बरतें लापरवाही! लगातार छठे दिन बढ़े एक्टिव मामले

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्ली-देश में लगातार छठे दिन कोरोना के एक्टिव मामलों में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 40 हजार 134 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 36 हजार 946 मरीज इस बीमारी से उबरन में सफल रहे हैं और 422 मरीजों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई है। ताजा आकंड़े जारी किए जाने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 4 लाख 13 हजार 718 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अबतक भारत में कोरोना के 3 करोड़ 16 लाख 95 हजार 958 मामले सामने आ चुके हैं। अच्छी बात ये है कि कुल मामलों में से 3 करोड़ 8 लाख 57 हजार 467 मरीज कोरोना से उबरने में सफल रहे हैं जबकि 4 लाख 24 हजार 773 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close