नईदिल्ली।गृह मंत्रालय ने कट्टरता और साइबर अपराध की सुरक्षा चुनौतियों के निपटने के लिए नए आतंकवाद रोधी और कट्टरवाद रोधी प्रभाग और साइबर सूचना सुरक्षा प्रभाग का गठन किया है। इसके लिए मंत्रालय के कुछ प्रभागों का विलय किया गया है।आतंकरोधी प्रभाग अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखेगा और उनके दुष्प्रचार से निपटने की कार्यनीति तैयार करेगा। कट्टरवार रोधी प्रभाग ऑनलाइन अपराधों, धोखाधड़ी और हैकिंग सहित अन्य आशंकित खतरों पर निगरानी रखेगा।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
गृहमंत्रालय ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए दो नये डिविजन बनाये

Join WhatsApp Group Join Now