सिरसा-कंप्यूटरों से छेड़छाड़ करने के आरोप में डेरा IT हेड गिरफ़्तार

Shri Mi
2 Min Read

79-Derasachasauda_5सीजीवाल।डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसके IT हेड को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आईटी हेड विनीत कुमार पर आरोप है कि उसने डेरा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन से पहले कम्प्यूटरों से छेड़छाड़ किया था।सिरसा एसपी अश्विन शेनवी ने बताया, ‘पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के आईटी हेड विनीत कुमार को अरेस्ट कर उसके पास से 60 हार्ड डिस्क बरामद की है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुद ही पुलिस को इन हार्ड डिस्कों के बारे में जानकारी दी। जांच के दौरान ही यह पता चला कि डेरा प्राधिकरण ने सिरसा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन से पहले कई सारे हार्ड डिस्कों को बदला था।’उन्होंने बताया, ‘डेरा के कंप्यूटर सेल के बारे में गोलमोल जवाब देने की वजह से कुमार को सिरसा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था।

                                                 उसने जांच से पहले ही कंप्यूटरों से छेड़छाड़ और हार्ड डिस्क निकालने की बात कबूल ली।’आईटी हेड पर आरोप है कि डेरे की काफी सीसीटीवी फुटेज को भी डिलीट कर दिया था। यह हार्डडिस्क एक खेत से बरामद की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किए जाने के कारणों के बारे में तहकीकात करना चाहती है।बताया जा रहा है कि आईटी हेड विनीत कुमार ने डेरे में सर्च ऑपरेशन से पहले काफी सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किया था। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किए जाने के कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close