‘सर्जिकल स्ट्राइक एक मैसेज था, जरूरत पड़ने पर दोबारा करेंगे’

Shri Mi
2 Min Read

bipinrawatarmychief♦आर्मी चीफ ने कहा-जरूरत पड़ने पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जा सकती है
नईदिल्ली।
पिछले साल उरी हमले के बाद भारतीय सेना के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को एक साल पूरा होने जा रहा है। 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों को ध्वस्त करते हुए कई आतंकियों को मार गिराया था।सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल पूरा होने को लेकर भारतीय सेना एक बार फिर पाकिस्तानी गतिविधियों को देखते हुए चौकन्ना हो गई है।सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान की तरफ से हो रही आतंकियों गतिविधियों पर सख्त निर्णय लेने की बात कही है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                           रावत ने कहा है कि वह आतंकियों को उनके कब्र में दफनाने के लिए तैयार हैं।उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए तैयार हैं। आतंकवादी सीमा के उस पार तैयार हैं और हम सीमा के इस तरफ उनकी खातिरदारी के लिए तैयार हैं। हम उनका स्वागत करेंगे और उन्हें उनकी कब्र में दफन कर देंगे।’

                                         सोमवार को जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पिछले वर्ष नियंत्रण रेखा के पार जाकर की गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पाकिस्तान के लिए एक संदेश था और जरूरत पड़ने पर ऐसी कार्रवाई और की जाएंगी।रावत ने ‘इंडियाज मोस्ट फीयरलेस’ नामक किताब के लोकार्पण के बाद कहा, ‘स्ट्राइक एक संदेश था, जिसे हम देना चाहते थे। मैं समझता हूं कि वह हमारे संदेश को समझ गए हैं। जरूरत पड़ने पर ऐसी कार्रवाई फिर की जा सकती है।’




By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close