भारत यात्रा टीम का पर्यटन मण्डल अध्यक्ष ने किया स्वागत..समाजसेवी ने बताया..हर घर से लेते हैं 1 मुुठ्ठी अनाज..सिद्धार्थ ने की न्याय योजना की तारीफ

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर उत्तरप्रदेश गाजीपुर से भारत यात्रा की टीम बिलासपुर पहुंची। भारत यात्रा टीम के अगुवा समाजसेवी सिद्धार्ध राय का पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने अपने निवास पर स्वागत किया। सिद्धार्थ राय ने अटल श्रीवास्तव को यात्रा के उद्देश्य को बताया।मुलाकात के दौरान अटल श्रीवास्तव ने कहा कि जब जब भारत में इस तरह की यात्रा निकली है तब तब समाज पर इसका सकारात्मक असर दिखाई दिया है। यात्रा के माध्यम से एक-दूसरे प्रदेश की सांस्कृतिक और सामाजिक परिस्थितियों की जानकारी भी मिलती है। इस दौरान महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक भी मौजूद थे।  सिद्धार्थ ने अटल श्रीवास्तव को बताया कि अब तक 61 ज़िलों की यात्रा कर चुके हैं। यात्रा का उदेश्य लोगों से एक मुट्ठी अनाज एकत्रित करना है और उस इस एक मुट्ठी अनाज से गरीब असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध करवाना है । उत्तरप्रदेश के ग़ाज़ीपुर में प्रभु की रसोई संचालित की जा रही है जहाँ प्रतिदिन एकत्रित किये गये अनाज से सैकड़ों लोग भोजन बना बनाया प्राप्त कर रहे हैं।

            अटल से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि यात्रा के दौरान युवाओं को स्वरोज़गार के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।  स्कूल – कॉलेज पहुँच कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने राय ने पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान , महापौर राम शरण यादव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक का सम्मान किया। भेंट स्वरूप मिट्टी के खिलौनों की टोकरी प्रदान की। साथ ही सभी को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर आने का निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय के माध्यम से किया गया। अभय नारायण राय एवं देवेन्द्र सिंह बाटू, प्रशांत सिंह ने भारत यात्रा में शामिल सिद्धार्थ राय, अभिषेक, हिमांशु व हर्ष सिंह को स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया।16 अक्टूबर को भारत यात्रा के सदस्यों की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से मुलाकात होनी थी। लेकिन सीएम के दिल्ली प्रवास पर होने के कारण मुलाकात नहीं हुई। सिद्धार्थ राय ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में चल रही गोधन न्याय योजना और गोठान योजना की हकीकत जानने का प्रयास किया।
close