भारत ने जीता मेलबोर्न टेस्ट..टीम इण्डिया की 8 विकेट से जीत..भारतीय गेंदबाजों के सामने लाचार दिखे कंगारू

BHASKAR MISHRA
6 Min Read

समाचार डेस्क—-भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया है। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला दोनों टीम अब एक एक की बराबरी पर पहुंच गए हैं। भारत को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए महज़ 70 रन बनाने थे। टीम ने यह लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

     भारत ने मेलबोर्न मैदान में खेले गए दूसरे टेस्ट को आठ विकेट से जीत लिया है। भारत को दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया ने 70 रन का टारगेट दिया था। भारतीय टीम ने मंयकं अग्रवाल और चेतेश्वरा पुजारा का विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर एक दिन पहले ही मैच को अपने देश के नाम किया।

             दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल 15 गेंद पर पाँच रन बनाकर आउट हुए। जबकि चेतेश्वर पुजारा ने तीन बनाकर अपना विकेट खो दिया। मयंक अग्रवाल को मिचेल स्टार्क ने आउट किया। पुजारा को पैट कमिंस ने कैमरोन ग्रीन के हाथों कैच कराया। 

             ओपनिंग करने आए शुभमन गिल 35 रन बनकार नाबाट लौटे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जीत मेें 27 रन का योगदान दिया। शुभमन गिल ने दूसरी पारी में सात चौकों की मदद से 36 गेंद पर 35 रन बनाए। इस दौरान एक बार ऐसा लगा कि  गिल टेस्ट नहीं बल्कि वनडे खेल रहे हैं। बताते चलें कि गिल ने पहली पारी में 45 रन बनाए थे।

             दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 200 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 69 रनों का टारगेट दिया। भारत को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए महज़ 70 रन बनाने थे। लक्ष्य को दो विकेट खोकर 15.5 ओवर में हासिल कर लिया।

              पहली पारी में भारत से 131 रन से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाज़ों के सामने लाचार दिखे। यदि कैमरोन ग्रीन पिच पर नहीं टिकते और उन्हें पैट कमिंस नही होता तो भारत को और आसान जीत होती। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से कैमरोन ग्रीन ने ही सबसे ज़्यादा 45 रन बनाए ।

                 भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 195 रन के जवाब में कप्तान अजिंक्य रहाणे के शानदार 112 रन की मदद से कुल 326 रन बनाए थे।  चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे था। मेलबोर्न मैच जीतने के बाद अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गए हैं।

 

                भारत की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 28 रन देकर दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने भी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटके। इसके अलावा मेलबर्न में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 37 रन देकर शानदार तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया।

  आयाराम गयाराम का खेल

          एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के सभी खिलाड़ी 36 रन पर ही आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज़ों के सामने ज़्यादा लाचार दिखे। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट चार रन के स्कोर पर गिर गया था। ओपनिंग करने आए जो बर्न्स और मैथ्यु वेड की जोड़ी को उमेश यादव ने दूसरे ओवर में ही तोड़ दिया।  बर्न्स ने 10 गेंद खेली और उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच हो गए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 48 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें आर अश्विन ने बाहर का रास्ता दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने स्टीवन स्मिथ को आठ के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया।

                ऐसा लग रहा था कि मैथ्यु वेड लंबी पारी खेलेंगे। ओपनिंग करने आए वेड तीन चौकों की मदद से 137 गेंदों पर 40 रन बना चुके थे।  वेड को रविंद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया। वेड के आउट होने के बाद ट्रैविड हेड भी 17 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए। कप्तान टिम पेन नौ गेंद पर एक रन बनाए ।उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया।

             ऑस्ट्रेलिया का चार रन पर पहला, 42 रन पर दूसरा, 71 रन पर तीसरा, 98 रन पर चौथा और पाँचवाँ, फिर 99 रन पर छठा विकेट गिर गया।  इसके बाद कैमरोन ग्रीन और पैट कमिंस ने 45 और 22 रन बनाकर टीम को कुछ हद तक संभाला.।  दोनों खिलाड़ियों  को जडेजा और बुमराह ने  टिकने नहीं दिया।

विपरीत हालात में बेहतहर प्रदर्शन

               भारत टीम बिना विराट कोहली के खेल रही है। उमेश यादव को भी चोट के कारण मैदान  के बाहर होना पड़ा है। रहाणे ने किसी तरह गेंदबाज़ी अटैक को बनाए रखा। तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी पहले से चोटिल हैं। रोहित शर्मा अब तक इस सिरीज़ में शामिल नहीं हुए हैं। जडेजा ने न केवल 57 रनों की पारी खेली बल्कि वेड और पेन जैसे अहम विकेट भी लिए. बुमराह ने भी सधी हुई गेंदबाज़ी की।

close